जोधपुर, जनवरी 29 -- राजस्थान की मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध हालत में अचानक हुई मौत ने सबको सन्न कर दिया है। बताया जा रहा है कि जोधपुर के प्रेक्षा अस्पताल में उन्हें आश्रम से ब्रेन डेड हालत में लाया गया था। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। साध्वी की मौत को लेकर कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। कोई गलत इंजेक्शन लगाए जाने की बात कह रहा है तो कोई खुदकुशी के दावे कर रहा है। वहीं, कुछ लोग साजिश की आशंका जाहिर कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि साध्वी की मौत की हर पहलू से जांच की जा रही है। कम ही उम्र में राजस्थान में बेहद लोकप्रिय हो चुकीं प्रेम बाईसा एक मशहूर कथावाचक थीं। उनकी कथाओं में भारी भीड़ उमड़ती थी तो सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग उन्हें फॉलो करते थे। वह मंहत वीरमनाथ की शिष्या थीं और अपने गुरु के ...