मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की तरफ से तैयार हो रहे एक वर्षीय बीएड में छात्रों को छह महीने का इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई इसकी तैयारी कर रहा है। एमडीडीएम कॉलेज के बीएड विभाग की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश स्थित एपेक्स प्रोफेशनल विवि की प्रति कुलपति प्रो. मौसमी चौधरी ने बताया कि एनसीटीई एक साल का बीएड फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसमें छात्रों को इंटर्नशिप करना है। चार वर्षीय बीएड करने के बाद छात्र एक साल का बीएड कर सकते हैं। प्रो. मौसमी चौधरी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार छात्र एक साथ बीएड और डीएलएड कोर्स नहीं कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...