नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शतक ठोका। इसी के साथ वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलिया अब ऐसा देश बन चुका है, जिसने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा 32 साल पहले बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को धराशायी किया है। दरअसल, एक वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा 5 शतक अब तक इंग्लैंड ने जड़े थे। इंग्लैंड ने ऐसा दो बार किया है। सबसे पहले साल 1993 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था, जबकि इंग्लैंड ने ही इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी साल 2017 के विश्व कप में की थी। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया...