भदोही, दिसम्बर 30 -- भदोही, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कालीन नगरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर परचल रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार तक बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने, काटने एवं मिलान करने का काम संबंधित बीएलओ ने किया। अंतिक मतदाता सूचि का प्रकाश छह फरवरी को किया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी, पंचायत डीएस शुक्ला ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गत माह में ही पंचायत चुनाव को लेकर अभियान चलाया गया था। बीएलओ ने घर-घर जाकर वोटरों का सत्यापन किया था। अब जिनका नाम पंचायत मतदाता सूची में नहीं है, गलती से कट गया है या उसमें कोई संशोधन कराना है उनके लिए अभियान चल रहा था। जनपद में पंचायत निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को कर दिया गया था। इस समय चल रहे अभियान का मंगलवार को समापन हो गया। अब जो भी डाटा ...