गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को शहर के इंदिरा गांधी पार्क में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने की। साथ ही मंच का संचालन गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्रनाथ चौबे ने किया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रखंड पंचायत स्तर तक के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह ने इंदिरा गांधी पार्क में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में बोलते हुए कहा कि भाजपा द्वारा संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर चुनाव आयोग क...