मथुरा, दिसम्बर 23 -- औरंगाबाद क्षेत्र निवासी उपभोक्ता पवन के यहां एक लाखवां स्मार्ट मीटर लगने पर उसको सम्मानित किया गया। कैंट कार्यालय पर कार्यदायी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर चीफ इंजीनियर को सम्मानित किया। इस मौके पर लगवाए गए स्वास्थ्य शिविर में आधा सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों ने जांच कराई। सोमवार कैंट कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जीएमआर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड देवन्द्र वर्मा ने चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चीफ इंजीनियर ने भी टीम को एवं औरंगाबाद क्षेत्र निवासी उपभोक्ता पवन भारद्वाज के यहां एक लाखवां मीटर लगने पर उसको सम्मानित किया। जोनल हेड शैलेन्द्र त्रिपाठी,सर्किल इंचार्ज राजेन्द्र गुल्हानी,इरफान बेग ने स्मार्ट मीटर के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। सर्किल...