अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली में ही साइबर ठगी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में साइबर ठग ने पीड़ित को एक लाख रुपये उसके खाते में डालने का झांसा दिया, लेकिन झांसे में आकर पीड़ित अपनी ही 65 हजार रुपये की राशि गवां बैठा। पुलिस के मुताबिक बल्टा निवासी व्यक्ति का कहना है कि पांच जुलाई शाम को उसे एक कॉल आया। सामने वाले ने बताया कि वह इमरजेंसी में है। वह उसके खाते में एक लाख रुपये भेज रहा है, जिसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करने हैं। इतने में ही पीड़ित साइबर ठग के झांसे में आ गया और रुपये ट्रांसफर करने को मान गया। इस दौरान पीड़ित को खाते में रुपये आने का मैसेज भी आ गया। गच्चा खाते हुए पीड़ित ने साइबर ठग के बताए खाते में 65000 रुपये डाल दिए। बाद में पता चला कि रुपये आने का मैसेज फर्जी था। तब जाकर पीड़ित को साइबर ठग...