बस्ती, दिसम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के ताड़ीजोत निवासी गुड़िया देवी ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ज्योत्सना गौतम को दहेज के लिए ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। गत आठ दिसंबर को दहेज में एक लाख रुपये, सोने की चेन और कार की मांग की। इसे पूरा न कर पाने पर बेटी को अपशब्द कहा। मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति अतुल कुमार, जेठ प्रमोद कुमार, जेठानी प्रमिला, भतीजा जय कुमार निवासी राजाजीपुरम लखनऊ और ननद मीरा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...