बांदा, दिसम्बर 27 -- 13 साल पहले चित्रकूट से पेशी के बाद वापस लौटते समय पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार होने वाले एक लाख के इनामिया बदमाश को बांदा के मटौंध थाना पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बदमाश के पास से तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा और 1140 रुपए बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शुक्रवार रात को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम भूरागढ़ बाईपास थाना मटौंध क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति तमंचा लिए सोना खदान के पास बैठकर शराब पी रहा है। पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फ...