हाथरस, सितम्बर 1 -- लक्खी मेला में एक लाख की कुश्ती बराबरी पर छूटी -देर रात तक दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम -मेला श्री दाऊजी महाराज में चल रहा अखिल भारतीय कुश्ती दंगल -मेला पांडाल स्थित अखांडे में देर रात हुए जबरदस्त मुकाबले हाथरस, संवाददाता। मेला पांडाल अखाड़े में चल रहे अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में लगातार रोमांच बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात को सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख रुपये की हुई, जिसमें करीब तीस मिनट तक लोगों को रोमांच देखने को मिला। आधे घंटे के बाद दोनों पहलवानों के मध्य कुश्ती बराबरी पर छूटी। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें महोत्सव में दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा के संयोजन एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में देश के नामी ...