चंदौली, अगस्त 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की शाम दो महिलाओं सहित दस अंतरराज्यीय तस्करों को 79 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात लोको कॉलोनी और आसपास संदिग्धों की निगहबानी करते वक्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर झोला और बैग में शराब लेकर ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप दबिश दी। जहां दो महिलाओं सहित दस तस्करों को दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कैमूर(बिहार)के चांद क्षेत्र के गोई गांव निवासी अश्वनी कुमार, रामऔतार यादव, विकास कुमार, औरंगाबाद के बारून के रणुआ निवासी दीपक कुमार, इसी जिले के ह...