मोतिहारी, जुलाई 12 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। ड्रग विभाग की लगातार चल रही छापेमारी में एक लाइसेंस पर दो दवा की दुकान के संचालन की बात सामने आयी है। एक अस्पताल रोड में दूसरी श्री कृष्ण नगर मोहल्ला में है। इस बात की सूचना पर ड्रग विभाग की पूरी टीम ने दोनों दुकान पर छापेमारी की और करीब लाख रुपए के बगैर बिल की दवा सहित संदेहास्पद दवा भी पकड़ी है। जिसका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि मोतिहारी शहर के धर्म समाज चौक और जमाल रोड में भी बुधवार को हुई छापेमारी में बगैर बिल की दवा पकड़ी गई है। इसके अलावा भी संदेहास्पद दवा बरामद की गयी है। छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, सुशील कुमार, सागर मल्ल सोनी और मोहमद रईस आलम राकेश कुमार थे। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा। होलसेलर की भी ज...