बगहा, जनवरी 22 -- नरकटियागंज। आरबीआई द्वारा निर्गत किसी भी सिक्के को स्वीकार करने से इनकार करना गलत है। चाहे वह एक रुपए का छोटा सिक्का ही क्यों न हो। यह बातें सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरकटियागंज मुख्य शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैश ऑफिसर सरोज कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि किसी भी सिक्के को प्रचलन से बाहर किए जाने के अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। प्रचलन में मौजूद सभी सिक्के वैध हैं। श्री झा ने बताया कि आरबीआई 50 पैसे 1, 2, 5 ,10 व 20 रुपए का सिक्का जारी करती है। इन सिक्कों को किसी भी व्यवसाय के लेन देन के दौरान एक दूसरे को मना नहीं करें।समें 10 व 20 रुपये के सिक्कों में केंद्र और बाहरी दीवार में दो अलग-अलग धातु होती हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में प्रचलन में आए सभी सिक्के वैध है और इसे अवैध का कर लेने से इनकार कर...