मथुरा, जून 6 -- प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार को मथुरा में कहा कि वर्तमान में देश में एक राष्ट्र एक चुनाव समय की पुकार है। इससे देश पर आर्थिक खर्चे में कमी आएगी और यह राष्ट्र के संसाधनों तथा समय की बचत करेगा। देश में लोकसभा-विधानसभा के चुनाव एक समय में होने से लाभ होगा। बुधवार को भाजपा महानगर द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान के तहत एसकेएस ग्रैंड में आयोजित सामाजिक संगठन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में स्थायित्व आने के साथ ही बार-बार के चुनावों से होने वाले अतिरिक्त खर्च एवं बाधाएं समाप्त और राष्ट्र के संसाधनों और समय की बचत होगी। इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी इस सुधारात्मक अभियान को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले द...