मैनपुरी, सितम्बर 18 -- एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत गुरुवार को विचार गोष्ठी कस्बा स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। अभियान के जिला संयोजक प्रशांत कुमार ने कहा कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की व्यवस्था लागू होना आवश्यक है। वर्ष 1951 से 1967 तक देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाते थे, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती थी। जानकारी दी कि वर्तमान में अलग-अलग चुनाव होने से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता है और प्रशासनिक मशीनरी का बड़ा हिस्सा चुनावी कार्यों में लग जाता है। चुनाव ड्यूटी के चलते शिक्षक लंबे समय तक विद्यालयों से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे शिक्षा का स्तर गिरता है। एक साथ चुनाव होने से यह समस्या दूर होगी और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक राष्ट्र एक चुनाव से युवाओं को राजनीति में अधिक अव...