कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार। ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल, कटिहार के तत्वावधान में एम.जे.एम. महिला काॅलेज, कटिहार द्वारा शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एक यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। मौके पर डॉ अमित धारा ने रक्तदान किया । जबकि रक्तदान करने के लिए 5 से अधिक महिला कॉलेज के कर्मी और छात्रा ने रजिस्ट्रेशन कराया था । बताया गया की जांच के क्रम में हीमोग्लोबिन कम और शुगर ज्यादा रहने के कारण रक्तदान करने से उन्हें मना कर दिया गया। वहीं एमजेएम महिला काॅलेज में सेवा पखवारा एवं मेगा ब्लड डोनेशन अभियान के तहत काॅलेज प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...