शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- शहीद पार्क में हर शनिवार की संगीत संध्या का होने वाला कार्यक्रम प्रतिभागियों के वीडियो न भेजने के कारण अटका हुआ है। जिला प्रशासन ने इच्छुक कलाकारों से अपील की है कि वे एक मिनट का वीडियो क्लिप व्हाट्सएप नंबर 6387343153 पर भेजें। प्राप्त वीडियो के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को मंच पर प्रस्तुति देने की अनुमति दी जाएगी। चयनित कलाकारों को दो हजार रुपये मानदेय और प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि यह पहल स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान देने और शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाग करने वालों की ओर से वीडियो भेजने से संगीत संध्या का आयोजन नियमित रूप से शुरू हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...