सहारनपुर, जनवरी 20 -- प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में एक माह से चल रहे खिचड़ी उत्सव का मंगलवार को विधिवत संपन्न हो गया। इस दौरान ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल महाराज के टोपा दुशाला और श्रृंगार दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खिचड़ी उत्सव में अंतिम दिन मखानों की खीर, जलेबी और सूजी के हलवा का भोग लगाया गया। खिचड़ी की पदावली सुनने के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। खिचरी राधा वल्लभ जू को प्यारी आदि पदावलियों का गायन किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी नवनीत लाल गोस्वामी बताया कि खिचड़ी उत्सव प्रत्येक वर्ष एक माह तक आयोजित किया जाता है। बताया कि मंदिर में 23 जनवरी को बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, क्योंकि बसंत पंचमी के दिन नवरंगी लाल महाराज कुएं से प्रकट हुए थे। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका प्रसाद भक्तों ने ग...