मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी, निसं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने विभिन्न मामले में 2524 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। इसमें 1474 अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए अभियुक्तों में हत्या के कांड में 27, हत्या के प्रयास के कांड में 220, दहेज हत्या में 6, लूट के कांड में 5, डकैती के कांड में 5, दुष्कर्म के कांड में 4, पॉक्सो एक्ट में 14, पुलिस पर हमला के मामले में 2, आर्म्स एक्ट मामले में 30, चोरी के कांड में 94 सहित अन्य मामलों के अभियुक्त शामिल हैं। वहीं 785 इश्तेहार का तामिला कराया गया है। जबकि 365 कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी शुक्रवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व के कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई क...