प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कैम्प कार्यालय में हुई। जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता एवं क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि यदि संस्थाओं के कार्यों की जांच एक महीने में जल निगम के अधिशाषी अभियंता पूरी नहीं कर लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में पेयजल योजनाओं के पुनरीक्षित डीपीआर को संस्तुति एवं स्वीकृति दी गई। जल अर्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि मेसर्स जेएमसी एवं पावरटेक की ओर से अब तक किए गए कार्यों की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की जाए। यदि किसी परियोजना में कार्य न होने की स्थिति पाई जाती ...