उन्नाव, जनवरी 14 -- अचलगंज। एक माह पहले बनाया गया डामरीकृत मार्ग की गिट्टियां उखड़ गई हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, मानक के विपरीत बनाए गए मार्ग के निर्माण का आरोप लगाते हुए शिकायत ग्रामीणों ने एक्सईन से लेकर 1076 तक करने की बात कर रहे। विकास खंड सिकंदरपुर कर्ण के ग्राम पंचायत करौदी के मजरा भगवतपुर से गुलाब खेड़ा जाने वाले रास्ते पर एक माह पूर्व डामरीकरण हुआ था। यहां कार्यदाई संस्था ने 650 मीटर बनाने के बाद काम रोक दिया था। गांव के रविशंकर, रामचंद्र, राम बिहारी, महावीर, श्याम लाल व राजू बताते है कि उक्त नवनिर्मित मार्ग को बने अभी एक महीना भी नहीं बीता उसपर डाली गई डामर मिक्स गिट्टी पैदल चलने मात्र से उखड़ कर दूर जा रही है। उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले ...