बरेली, जनवरी 14 -- बरेली । बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का अभियान एक माह बढ़ गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 31 जनवरी तक अभियान चलाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। पहले यह अभियान 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था लेकिन कई जिलों में लक्ष्य पूरा नहीं होने की वजह से इसे एक माह के लिए और बढ़ाया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विटामिन ए का स्टाक उपलब्ध कराया गया है। निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...