एटा, जनवरी 15 -- जिले में जिला कृषि मेला प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार से शुरु हो गया। प्रदर्शनी 15 जनवरी से शुरु होकर 15 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने बड़े वाहनों को लेकर निर्णय लिया है। प्रदर्शनी के दौरान शहर में एक माह तक बड़े वाहनों की एंट्री नहीं होगी। बड़े वाहनों को बाईपास से होकर निकाला जाएगा। बड़े वाहनों की एंट्री न होने से शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड कानपुर, मैनपुरी की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन आरटीओ ओवर ब्रिज मानपुर बाईपास, स्टेट हाइवे अलीगंज, फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले वाहन कुसाडी ओवर ब्रिज वाई पास, स्टेट हाइवे शिकोहाबाद, जसराना, की तरफ से आने वाले वाहन चपरई मोड थाना रिजोर से सकीट निकाले जाएगे। नेशनल हाइवे अलीगढ़, स्टेट हाइवे कासगंज की तरफ ...