जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक झारखंड के सभी जिलों के प्रखंडों में एक माह का विशेष किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान प्रखंड स्तर पर संचालित होगा। एलडीएम ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र किसानों के केसीसी आवेदन तैयार करना और प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध व त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में 22 दिसंबर को बोड़ाम और पटमदा प्रखंड तथा 23 दिसंबर को मुसाबनी और डुमरिया प्रखंड में विशेष केसीसी शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में संबंधित प्रखंडों की सभी बैंक शाखाएं भाग लेंगी और किसानों से केसीसी आवेदन प्राप्त कर उनका त्वरित निष्पादन करेंगी। अग्रणी जिला प्रबंधक ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों मे...