जमुई, जनवरी 22 -- जमुई, नगर संवाददाता खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव निवासी भुट्टू खान के पुत्र मो. अफरोज खान के एक महीने से लापता होने के मामले में पुलिस की नि्क्तत्रियता को लेकर ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। 17 दिसंबर की रात कोल्हुआ चौक के पास से रहस्यमय तरीके से गायब हुए मो. अफरोज खान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना को लेकर बुधवार को अफरोज की मां, पत्नी सिमरन खातून और अन्य परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने काला पट्टी लगाकर शहर में मौन जुलूस निकाला। दोपहर करीब 12:30 बजे निकला यह मौन जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां परिजनों ने एसपी विश्वजीत दयाल को एक लिखित आवेदन सौंपकर अफरोज को जल्द से जल्द खोजने की मांग की। जुलूस के दौरान परिजनों और सुरक्षा कर्मियों के बीच समाहर...