लखनऊ, सितम्बर 9 -- नगर निगम सदन में अवैध होर्डिंग्स का मुद्दा जमकर गरमाया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से विज्ञापन एजेंसियों ने पूरे शहर को अवैध होर्डिंग से पाट दिया है। इनसे नगर निगम को भारी आर्थिक क्षति हो रही है।पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि वे कई बार फोटो और प्रमाणों सहित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विज्ञापन विभाग और नगर निगम के अधिकारी वर्षों से चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा पार्षद अमित चौधरी, देव शर्मा मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा सहित कई अन्य पार्षदों ने कहा कि इन अवैध होर्डिंग्स से शहर की खूबसूरती खराब हो रही है और निगम की आय भी प्रभावित हो रही है। महापौर ने जब रिपोर्ट तलब की तो जोनल अधिकारियों ने बताया कि केवल 1442 होर्डिंग को ही लाइसेंस प्राप्त है। इस पर पार्षद भड़क उठे और कहा कि वास्तविक संख्या लाखों में है। सदन...