नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- यूपी के मुरादाबाद में एक महिला मतदाता के दो नाम से एसआईआर फॉर्म का मामला सामने आया है। सुपरवाइजर ने कोतवाली थाने में बुधवार को मां बेटे के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। गणना प्रपत्र बेटे ने भरा। इसमें एक में महिला के पति और एक में माता का नाम भरा गया। दोनों वोट में आधार संख्या एक ही है, जबकि वोटर आईडी नंबर अलग अलग हैं। पूरा मामला विधानसभा क्षेत्र 27 मुरादाबाद ग्रामीण का है। शमीम जहां नाम की महिला का एक फार्म शमीम जहां दूसरा फार्म अमीना बानो के नाम से भरा था। ऐसा माना गया है कि दो वोटों की चाह में शमीम जहां के बेटे ने दो अलग-अलग नामों से दो गणना-पत्र भर दिए। दोनों गणना प्रपत्रों की मैपिंग के लिए बेटे मोहम्मद रहीश की ओर से दस्तखत किए गए। जांच में यह फर्जीवाड़ा गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन पकड़ लिया गया...