वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 27 -- उधार के 14 हजार रुपये की वसूली में दूध देने को लेकर एक मामले की जांच में गोरखपुर शहर के शाहपुर थाने की पुलिस घनचक्कर बनी हुई है। एक महिला ने पैसे एक दूधिए को दिया और जब उसने दूध देना बंद कर दिया तो किसी दूसरे से दूध खरीदने लगी। पैसे मांगने पर उसे पहले वाले दूधिए से वसूलने कहा। दूसरे दूधिए ने भी बंद किया तो तीसरे से दूध लेने लगी। उसने पैसे मांगे तो उसे भी पहले वाले दूधिए के पास भेज दिया। अब तीनों दूधिए परेशान हैं। महिला दूधिए पर पैसे हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप लगा रही है। थाने पर तीन बार पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो बात एसपी तक पहुंच गई। शाहपुर थाने के पास ही महिला रहती है। उसका कहना है कि घर के पास रहने वाले एक दूधिए ने गाय खरीदने के लिए कुछ रुपये मांगे। उसने उसे 14 हजार रुपये नगद दे दिए। र...