काशीपुर, जनवरी 15 -- काशीपुर। आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कटैया में छापेमारी की। इस दौरान एक मकान में दबिश दी गई। जहां 180 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। आबकारी निरीक्षण दिवाकर चौधरी ने बताया कि काशीपुर में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ग्राम कटैया में छापेमारी करते हुए एक मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी बलविंदर सिंह के मकान में तीन प्लास्टिक की कैन से लगभग 150 लीटर एवं एक प्लास्टिक के कट्टे में 30 लीटर कुल 180 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...