भभुआ, दिसम्बर 16 -- सदर, रामपुर, दुर्गावती पीएचसी और कुदरा सीएचसी प्रबंधन रह गया पीछे, जिले में 125 की जगह 20 पुरुषों की नसबंदी हो सकी नसबंदी के लक्ष्य के 16 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका स्वास्थ्य महकमा जागरूकता अभियान चलाने पर भी नसबंदी कराने आगे नहीं आए पुरुष 125 पुरुषों की नसबंदी करने का निर्धारित था लक्ष्य 20 पुरुष का ही अस्पताल प्रबंधन कर सका नसबंदी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक भी पुरुष नसबंदी नहीं करनेवाले जिले के चार अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जवाबतलब किया है। जिले के सदर, रामपुर व दुर्गावती पीएचसी के अलावा दुर्गावती सीएचसी के अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक भी पुरुष की नसबंदी नहीं की जा सकी है। विभाग ने पूरे जिले के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 125 पुरुषों की नसबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। ले...