रुडकी, जून 12 -- नगर पंचायत टेंडर प्रक्रिया में गुरुवार को दो बजे तक टेंडर जमा कराने की प्रक्रिया आरंभ की गई। एक भी टेंडर पेटी में जमा नहीं हो पाया। इसके चलते टेंडर प्रक्रिया को अग्रिम कार्रवाई तक निरस्त कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में करीब 80 टेंडर खरीदे गए थे, लेकिन दो बजे तक की समय सीमा के रहते एक भी टेंडर जमा नहीं हो पाया था। ऐसे में कार्रवाई अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...