नई दिल्ली, जनवरी 15 -- SSC CGL Tier 1 परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कई उम्मीदवारों ने दावा किया कि कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने के बावजूद उनके नाम रिजल्ट लिस्ट में नहीं हैं। सोशल मीडिया से लेकर शिकायत पोर्टल तक सवालों की बाढ़ आ गई। अब इस पूरे विवाद पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसने कई भ्रम दूर कर दिए हैं।क्या है पूरा मामला? संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी SSC CGL Tier 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वे निर्धारित कट ऑफ से अधिक अंक लाने के बावजूद क्वालिफाइड घोषित नहीं किए गए। खास तौर पर Tier 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची को लेकर सवाल उठाए गए।SSC ने क्या कहा? SSC ने अपने आधिकारिक नोटिस में साफ किया है कि...