नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- मारुति की लग्जरी और प्रीमियम ग्रैंड विटारा SUV को सितंबर में खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी इस महीने इस SUV पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, नए GST से कम होने वाले टैक्स का फायदा अलग से मिलेगा। कंपनी इसके सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि, सबसे ज्यादा फायदा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट पर मिलेगा। कंपनी ग्रैंड विटारा के सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) पर भी डिस्काउंट दे रही है। इस SUV की एक्स-शोरूम कीमतें 11.42 लाख रुपए से 20.68 लाख रुपए तक हैं। ये कार फुल टैंक पर 1200Km की रेंज देती है। प्री-माइनर ऑल-व्हील ड्राइव और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ट्रिम्स 1.6 से 2 लाख के फायदा मिलेंगे। साथ ही, 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और ऑप्शनल डोमिनियन किट भी उपलब्ध है। ड...