हाथरस, जनवरी 26 -- हाथरस। यदि आप वाहन चला रहे हैं तो यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करें। क्योंकि यदि पूरे साल में पांच बार चलान कट गया तो आपका लाइसेंस निलंबित हो जाएगा। सड़क दुर्घअनाओं में कमी लाने के लिए शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन स्वामियों के रिकार्ड को पुलिस व एआरटीओ स्तर से खंगाला जा रहा है। ताकि उन पर एक्शन हो सके। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में 12 लाख से अधिक वाहन डगर तय कर रहे हैं। शासन स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह में पूरे जिले में एआरटीओ स्तर से चलाए गए अभियाान के दौरान पंद्रह दिन में पंद्रह सौ वाहनों के चालान किए गए हैं। इसके बाद वाहन स्वाामी यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। अब ऐसे वाहन स...