नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका द्वारा एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने से शहर के उद्यमियों पर असर दिखाई देने लगा। फिर टैरिफ बढ़ने से अमेरिका के खरीदारों ने शहर के उद्यमियों के ऑर्डर पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इससे शहर के उद्यमियों पर संकट के बादल छाने लगे हैं और उद्यमियों का तनाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनियों को छंटनी तक की नौबत आ सकती है। उद्यमियों के अनुसार जिले से विश्व के देशों में 92 हजार करोड़ रुपये से अधिक का विभिन्न उत्पादों का निर्यात किया जाता है। इसमें अकेले गारमेंट एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 55 हजार करोड़ रुपये है। यानी गारमेंट एक्सपोर्ट का विश्व के देशों में सबसे ज्यादा निर्यात किया जाता है। इसमें 30 प्रतिशत अकेले अमेरिका में निर्यात किया जाता है। जिले से अमेरिका में गारमेंट, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लेदर, ऑटो ...