अररिया, सितम्बर 14 -- सिकटी पुलिस ने बरमसिया में की कार्रवाई अज्ञात वाहन मालिक व चालक के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ पुलिस वाहन से दिवा गस्ती के दौरान गुरुवार को बरमसिया मिलन चौक के पास एक बाइक पर 80 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। बरामद पुलिस वाहन पर नजर पडते ही धंधेबाज बाइक व शराब की बोरी धान खेत मे फेंक भाग निकलने मे सफल रहा। सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना के एसआई विनोद कुमार सशस्त्र बल के साथ पुलिस वाहन से दिवा गस्ती पर थे कि बरमसिया मिलन चौक के पास एक बिना नंबर का सुपर स्प्लेंडर बाइक पर एक बोरी लोड कर नेपाल की तरफ से आते देखा गया जैसे ही धंधेबाज की निगाह पुलिस वाहन पर पडी वह बाइक वही छोड़ तथा शराब की बोरी धान खेत मे छिपा भागने लगा पुलिस बल द्वारा उसका पीछा किया गया लेकि...