खगडि़या, अक्टूबर 27 -- एक बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, घटना में महिला सहित सात पर प्राथमिक दर्ज एक बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, घटना में महिला सहित सात पर प्राथमिक दर्ज परबत्ता, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता वार्ड नंबर 14 में एक बच्चे की मां अपनी प्रेमी संग फरार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदल यादव की शादी गत 5 वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के प्रयाग यादव की पुत्री सृष्टि देवी हुई थी। शादी बाद घर की स्थिति कमजोर देख वें परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली में मजदूरी करने चला गया। दिल्ली में वह मजदूरी कर रहा था। इसी बीच गत 14 अक्टूबर को सिंदल यादव के भाई ने फोन पर बताया की उसकी पत्नी सृष्टि देवी प्रेमी संग फरार हो गई है। सूचना मिलते ही वह दिल्ली से घर पहुंचा। इधर पीड़ित ने बताया की शादी करने की नीयत से कन्हैयाचक गांव निवासी...