गोड्डा, जनवरी 20 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। शिव मंदिर के पीछे स्थित कॉलोनी में बिजली की लो वोल्टेज समस्या से उपभोक्ता इन दिनों काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा एक फेज लाइन पर अत्यधिक लोड और जगह-जगह टोंक (जोड़) लगे होने के कारण सही तरीके से बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि दिन के साथ-साथ रात के समय भी वोल्टेज इतना कम हो जाता है कि, टीवी, फ्रिज जैसे जरूरी उपकरण ठीक से नहीं चल पाते। बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की परेशानी भी बढ़ गई है। इस समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने प्रशासन और बिजली विभाग से केबल वाला नया तार लगाने की गुहार लगाई है, ताकि लो वोल्टेज की समस्या से स्थायी राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...