संवाददाता, जून 15 -- यूपी में बांदा के जसपुरा में पैलानी थाना क्षेत्र के इच्छावर गांव के मजरा धरीखेड़ा में शनिवार दोपहर रिश्ते की बुआ-भतीजी ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों नाबालिग थीं। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता सके। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। गांव निवासी 15 वर्षीय जमीला पुत्री रत्तीदीन निषाद शनिवार दोपहर घर में थी। तभी पड़ोस में रहने वाली रिश्ते में उसकी भतीजी 17 वर्षीय प्रीति पुत्री स्वर्गीय सूरतलाल उसके घर आई। पानी पीने के बाद वह जमीला को लेकर अपने घर आ गई। दोपहर करीब ढाई बजे गांव की सुनीता प्रीति के हैंडपंप से पानी लेकर घर पहुंचीं तो दोनों के शव धन्नी के सहारे एक ही रस्सी से बने फंदों पर लटक रहे थे। कुछ ही देर में पैलानी, जसपुरा, चिल्ला थाने की पुलिस और फील्ड यूनिट म...