गंगापार, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उरुवा विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. खुशबू पांडेय, डॉ. राममूर्ति यादव, फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, उमेश मिश्र, देव कुमार, मुकेश शर्मा, चौकी इंचार्ज सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय, चंद्र प्रकाश मिश्र, मुख्तार आलम, राजू राय समेत अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...