एटा, जुलाई 8 -- एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर नौ जुलाई को आसपुर टोल प्लाजा पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित जनपद के जनप्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से 28,07,400 पौधों का रोपण कराया जाएगा। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि जनपद में नौ जुलाई को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक एक ही दिन में 28,07,400 पौधों का रोपण वन विभाग, अन्य विभागों, सार्वजनिक उद्यम, निगम, बोर्ड के सहयोग से किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी कम से कम एक पौधे का रोपण कर इसकी सुरक्षा का संकल्प लेंगे। डीएम ने कहा कि वन विभाग से अन्य विभागों को इन्डेन्ट जारी कर निःशुल्क पौधे ...