सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । प्रखंड के बड़हरिया मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला गांव के समीप मध्य विद्यालय छक्का टोला मकतब स्कूल में शिक्षिका कुमारी निधि सिंह के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम लिखे का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में बच्चे सहित ईको क्लब के सदस्य और शिक्षकों ने अपने हाथों से स्कूल प्रांगण में पीपल, नीम, तुलसी, औषधीय पौध, बरगद, आम सहित फलदार पौधा रोपण किया गया है इसके महत्व को बच्चों को बताया गया। शिक्षक मोइनुल हक, निधि सिंह, शाहीन शुजा, आफताब आलम, तस्लीमा खातून सहित अन्य ने पौधारोपण किया। वही छात्रा मुन्नी खातून, सबा खातून, अलीशा ,सिमरन, अलीमा सहित अन्य छात्राओं ने पौधारोपण में एक पेड़ मां का नाम कार्यक्रम उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। हालांकि इस कार्य में बच्चे काफी उत्सुक देखी। शिक्षिका निधि सिंह ने कहा कि...