सीवान, जुलाई 14 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सोंधानी गांव के नया प्राथमिक विद्यालय मीरा टोला के परिसर में रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार पौधा लगाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत सीवान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गांव के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि पेड़ है तो कल है। यदि पेड़ नहीं लगाएंगे तो पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी। हम सभी की जिम्मेदारी है कि पेड़ लगाकर पृथ्वी को बचाएं। शिक्षक श्रीकांत सिंह ने कहा कि लगातार हो रही पेड़ की कटाई के कारण आज के समय कभी सुखाड़ हो जा रहा है तो कभी बाढ़ आ जा रही है। इसे संतुलित करना है तो एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पेड़ का लगाना है। उन्होंने कहा कि पेड़ से फल, छाया तथा ऑक्सीजन मिलती है। यदि ...