लातेहार, अगस्त 28 -- बेतला प्रतिनिधि। आदिम जनजाति बालिका आवासीय स्कूल कुटमू की छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को बेतला वन-प्रबंधन के सहयोग से पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्कूली बालिकाओं ने स्कूल के पास की वन-भूमि में 100 से अधिक बांस समेत विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। मौके पर मौजूद वनपाल संतोष सिंह ने बताया कि पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना और रेंजर उमेश कुमार दूबे के निर्देश पर उक्त अभियान चलाया गया। वहीं वनपाल श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण से जहां लोगों को ग्लोबल वार्मिग और पर्यावरण की समस्या से राहत मिलेगी,वहीं छात्राओं की माता को सम्मान मिलेगा। वहीं वनपाल ने अभियान की शुरुआत देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर 05 जून 2024 ई को किए जाने की बात बताई। पौधारोपण में शिक्षक कृष्...