जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में सोमवार को इको क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे प्रदान किए गए। प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बच्चों को बताया कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और पौधों की नियमित देखभाल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय की नोडल क्लब की शिक्षिकाएं अल्पा रोशनी बाखला, तुलसी महतो, अनीता मुर्मू, मिताली बासु और राशिद नेसार ने भी बच्चों के साथ मिलकर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना व...