गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद ने मंगलवार को डी ब्लॉक सौर ऊर्जा मार्ग पर वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अभियान में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार सत्यार्थी शामिल हुए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक पेड़ मां के नाम अभियान में भागीदारी की अपील पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर करीब 500 पौधे लगाए। इस मौके पर सतीश चौधरी, अरुण शर्मा, हिमांशु चौधरी, विनय चौधरी, भूपेंद्र उपाध्याय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...