हरिद्वार, जून 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता स्वर्गीय हीराबेन के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं राठी चौक पर पीपल, नीम, अशोक, आम, जामुन और अमरूद के पौधे लगाए। मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा, सूर्यकांत शर्मा और आकाश भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल को अपनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक पेड़ लगाकर हम मां के प्रति सम्मान और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य दोनों निभा सकते हैं। भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि पौधरोपण जीवनदायिनी प्रक्रिया है और इसे हमें हर शुभ अवसर से जोड़ना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...