बोकारो, अगस्त 27 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के सीनियर जीएम (राख प्रबंधन) पीके मिश्रा के साथ मंगलवार की दोपहर करीब सवा एक बजे डी टाइप ओवरब्रिज के समीप मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया गया। यह घटना उस वक्त घटी जब वे पावर प्लांट से लंच के लिए कार (जेएच09एटी-9253) से अपने आवास जा रहे थे। कार चालक किशोर के साथ भी मारपीट की गई। इसमें दोनों को मामूली चोट लगी है। सीनियर जीएम ने बताया कि एक युवक ने कार से मेरी कार को ओवरटेक किया तथा मेरी कार का गेट खोलकर मारपीट करने लगा। मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना में उनकी शर्ट भी फट गई। बताया कि घटनास्थल पर पहले से कई लोग धारदार हथियार के साथ थे। वे कुछ समझ पाते इसके पहले ही वार शुरू कर दिया। इस घटना में कार भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी युवक हाइवा एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है। और उस...