मिर्जापुर, जून 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता l केबी पीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आधारित 17 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जीवन में योग के महत्व पर व्यख्यान हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है l यह मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से हमें मजबूत बनता है l कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामदास ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ. अम्बुज पांडेय, डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. रतन लाल, डॉ. श्रुति सिंह, डॉ. अमित सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...