प्रयागराज, जून 18 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीआर मुख्यालय में बुधवार को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता पीके ओझा ने योग की प्रासंगिकता, योग के महत्व पर प्रकाश डाला। योग की कई मुद्राओं जैसे सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं अन्य उप मुद्राओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एनसीआर के निर्देशन में संचालित किया गया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...